प्रोलैप्स क्या होते है ?

18 December, 2021

प्रोलैप्स क्या होते है ?

पेल्विस फ्लोर के मांसपेशिया और लिगामेंट्स जब कमजोर होने लगते हैं और वे गर्भाशय को सपोर्ट करना बंद कर देते हैं और इस परीस्थिति में  यूट्रस नीचे की ओर आ जाता है। अधिकतर यह समस्या मोनेपोज़ के बाद और एक या एक से अधिक बार सामान्य प्रसव के द्वारा बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं में होती है । पेल्विस में भारीपन तथा हल्का भी दबाव पड़ने पर दर्द होना, बार-बार पेशाब आना, पेशाब करने में परेशानी होना इस समस्या के प्रमुख लक्षण है।  इन लक्षणों के महसूस होने पर चिकित्सक से परामर्श करना बहुत जरुरी है। अधिक जानकारी के लिए डॉ सुशीला सैनी से संपर्क करे - 950 986 8888