राइनोप्लास्टी के प्रकार

28 December, 2021

राइनोप्लास्टी के प्रकार

राइनोप्लास्टी सर्जरी की दो प्रमुख श्रेणियाँ हैं

 

कोस्मेटिक  राइनोप्लास्टी

जब सर्जरी का उद्देश्य केवल नाक के आकार एवं आकृति को केवल चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है तो यह कॉस्मेटिक राइनोप्लास्टी कहलाती है यह केवल चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है क्यूंकि चेहरे की सुंदरता काफी हद तक नाक,होंठ और ठोड़ी के आकार और अनुपात पर निर्भर करती है लकिन यदि नाक का आकार असंतुलित है तो चेहरे की सुंदरता अत्यधिक प्रभावित होती है। 

 

फंक्शनल राइनोप्लास्टी

जब नाक की सरंचनात्मक गड़बड़ियों के कारण नाक का प्राइमरी फंक्शन प्रभावित होता है और व्यक्ति नाक बंद एवं मुंह से स्वास की समस्या से ग्रसित हो जाता है तो इस सर्जरी के माध्यम से हड्डी के फ्रेमवर्क को ठीक कर नाक बंद व स्वास लेने की समस्या को फंक्शनल सेप्टो राइनोप्लास्टी के माध्यम से सही किया जाता है।