राइनोप्लास्टी सर्जरी की तकनीक

16 March, 2022

राइनोप्लास्टी सर्जरी की तकनीक

क्या है राइनोप्लास्टी सर्जरी की तकनीक ?

एन्डोनेसल तकनीक

एन्डोनेसल तकनीक में नाक में चीरा केवल नाक के अंदर ही आता है और यह विधि आमतौर पर तब की जाती है।  जब केवल नाक में सिमित सूधार की आवशकता हो । II.

 ओपन तकनीक

ओपन एप्रोच तकनीक में नाक के बाहर भी कोलुमेला हिस्से पर एक छोटा चीरा लगाया जाता है और रोगी की आवश्यकता के अनुसार संरचनात्मक संशोधन किये जाते है । इस तकनीक के माध्यम से नाक की सभी प्रकार की विकृतियों का आकार एवं आकृति  में सूधार किया जाता है। प्राय: चीरे का निशान और स्कार विजिबल नहीं होता।

राइनोप्लास्टी सर्जरी और इससे जुडी किसी भी जानकारी के लिए डॉ सुनील तंवर से संपर्क करे -

और विजिट करे जयपुर दूरबीन हॉस्पिटल - No. 78, 8, देवी नगर मोड़ , मेट्रो पिलर 79, न्यू सांगानेर रोड , जयपुर, राजस्थान 302019